अब भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी Display Panel Manufacturing कंपनी का घर.
हम बात कर रहा हूँ Vedanta-AvanStrate की.. जिसने महाराष्ट्र में मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर दी है.
Vedanta group ने कुछ साल पहले जापान की AvanStrate कंपनी में controlling stake लिए थे... उसके बाद 20 से ज्यादा कोरियाई कंपनियों के साथ Display मैन्युफैक्चरिंग के MOU sign किये.... फिर Taiwan की Innolux कंपनी से Technology Transfer agreement भी किया. इसके तहत कंपनी LCD, TFT, Color Filter, Module Assembly, और Cell Frontplace Processes भी भारत में ही करेगी.
आप टीवी, smartphones इस्तेमाल करते हैं.. इनमे सबसे महत्वपूर्ण component (From Users persepctive) होता है Display... क्यूंकि उसी से User device interaction होता है. हमारे देश में हर साल करोड़ों टीवी, smartphone बिकते हैं, लेकिन इनकी Display screen हमें Import ही करनी पड़ती है.. जिससे अरबों मूल्य की विदेशी मुद्रा बाहर जाती थी.
केंद्र सरकार ने 10 Billion डॉलर की Semiconductor-Display मैन्युफैक्चरिंग की PLI स्कीम निकाली थी... और Vedanta Group ने उसी स्कीम के अंतर्गत सहायता ले कर यह plant लगाया है.
अब यह दुनिया की चौथी सबसे बड़ी Display मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है.. और जल्दी ही आपको भारत में निर्मित Display Panels देखने को मिलेंगे.