जो कंपनी यानी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड बिहार में गंगा जी पर पुल बना रही थी और जो पुल दो बार ध्वस्त हो गया और सरकार के 1 बार 900 करोड रुपए और दूसरी बार 1700 करोड रुपए बर्बाद हो गए
वही कंपनी सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड बेट द्वारिका को ओखा से जोड़ने के लिए समुंदर पर 5.50 किलोमीटर लंबा पुल बना रही है
अब आप सोचिए नदी का पानी मीठा होता है नदी में उतना लहर नहीं होती समुंदर का पानी खारा होता है जो लोहा और सीमेंट का दुश्मन होता है समुंदर में खतरनाक लहरें होती हैं फिर भी गुजरात में बन रहा पुल 80% कंप्लीट हो गया लेकिन बिहार में बन रहा गंगा जी पर कुल 2 बार ध्वस्त हो गया
सिंगला कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कंपनी ने गुजरात में तीन विशाल पुल बनाएं और 4 ओवर ब्रिज बनाए
जिसमे दो पुल का उद्घाटन एक साल पहले हो चुका है और एक का उद्घाटन 10 दिन के बाद होने वाला है जो काफी बड़ा है बड़ोदरा के डभोई के पास नर्मदा नदी पर बना है
बिहार का पुल टूटने के बाद गुजरात सरकार हरकत में आई और सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के बनाए गए पुलों और ओवरब्रिज की जांच की ...जांच में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं मिली
दरअसल नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव सारा दोष कंपनी पर दे रहे हैं जो जो मित्र कंस्ट्रक्शन बिजनेस से जुड़े होंगे उन्हें पता होगा कि सारा खेल कमीशन बाजी का घूसखोरी का होता है बिहार में पुल बनवा रही एजेंसी बिहार सेतु निगम थी और जिसके बारे में कहा जाता है कि बिहार सेतु निगम सोमालिया सेतु निगम से भी ज्यादा भ्रष्ट विभाग है
बिहार सेतु निगम के कई अधिकारी खुलकर कहते हैं कि ₹100 में से ₹80 तो मंत्री जी ले जाते हैं हम हम लोगों को सिर्फ ₹20 मिलता है तो गड़बड़ी दोष कंपनी की नहीं है दोष सिस्टम का है दोष भ्रष्टाचार का है
अब कंस्ट्रक्शन कंपनी क्या करेगी जब पुल बनवाने वाली एजेंसी कहेगी 1:12 का मसाला डालो सरिया कमजोर डालो सरिया कम डालो कागज में पूरा दिखाओ ऊपर का पैसा हमको दे दो क्योंकि हमको मंत्री जी को देना है
अब मंत्री जी बेशर्मी से यही कहेंगे कि सारा दोष कंस्ट्रक्शन कंपनी का है मंत्री जी अब ये तो कहने से रहे की 1700 करोड़ में से 900 करोड़ तो हमने अंदर कर ली
एक और बात
बिहार में जनता दल और राष्ट्रीय जनता दल के नेता कहते हैं कि यह पुल तो बीजेपी का मंत्री बनवा रहा था जब वह सरकार में था तो भैया रोका किसने है बीजेपी के मंत्री ने गलती करी है तो उठाकर अंदर ठोको ना कौन हाथ पकड़ आपका