ये छोटा सा वीडियो जिसकी बताया जा रहा है को कैसे ये शातिर हैकर आपको अपना शिकार बनाते हैं, और ध्यान रहे आप कितने ही समझदार क्यों न हों कभी न कभी इनके शिकार बन सकते हैं इसलिए इंटरनेट की दुनिया में पूरी तरह सतर्क रहना है और दुष्टों का शिकार होने से बचना है।
वैसे इस वीडियो में केवल एक तारीक बताया है पर ऐसे ही अनेकों तरीकों से इंटरनेट पर लोगों को शिकार बनाया जाता है, इंटरनेट से आजकल तो अलग अलग तरह के जेहाद भी चल रहे हैं, लड़कियों को अपने जाल की फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद करने के अनेकों मामले सामने आए हैं। अभी हाल ही की एक गेमिंग ऐप से धर्मांतरण का मामला सामने आया था।
क्या करें?,कैसे बचें?
हमारा लोगों से बस इतना ही कहना है की इंटरनेट का सदुपयोग करें, जितनी जरूरत है उतना ही प्रयोग करें, लाइक, सब्सक्राइब , फॉलोअर्स आदि के चक्कर में अपनी ही बरबादी को राह आसान ना करें, किसी भी अंजान लिंक पर चाहे उसमें कुछ भी हो (जैसे उपरोक्त वीडियो में है) क्लिक ना करें और लोगों ID password, OTP आदि को आधिकारिक, वेरिफाइड, विश्वनीय साइट्स पर ही प्रयोग करें, अन्यथा आप बहुत बड़ी समस्या में पड़ सकते हैं।
जागरूक रहें, सावधान रहें, सतर्क रहें तभी आप सुरक्षित रह सकते हैं, अन्यथा कई मामलों में लोग ऐसे फंसे हैं को उस जंजाल से निकलने के लिए जीवन हो समाप्त करना पड़ा।