प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचारियों की दुखती रग छेड़ दी , तो बेचैन उन्हें होना चाहिए जो भ्रष्ट हैं ? कमाल है सारा विपक्ष परेशान हो उठा और अब आग उबल रहा है !कोई नहीं कहता और हम तो बिलकुल नहीं कहते कि बीजेपी वाले पाक दामन हैं !
पर एक बात हजम नहीं होती कि जब विपक्षी नेताओं के भ्रष्टाचार पर चर्चा होती है तो विपक्ष वाले अपनी सफाई देने की बजाय भाजपाइयों के भ्रष्टाचार पर उंगली क्यों उठाने लगते हैं ? आरोप आप पर लगे हैं तो अपने बारे में चुप्पी साधने से कुछ होने वाला नहीं !
सफाई दीजिए , तथ्य रखकर बताइए कि फलां फलां पर लगे आरोप गलत कैसे हैं ? हां आप सब एक दिन पीसी बुलाइए , भाजपा के भ्रष्टाचारों का भंडाफोड़ कीजिए !पर फिलहाल अपने दामन पर लगे दागों की तो सफाई दीजिए ?
जहां तक विपक्ष पर लगे आरोपों का सवाल है , पूरा का पूरा भंडार खुला है । खुद सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानतों पर हैं । लालूप्रसाद यादव को पशुओं का चारा तक डकारने से परहेज नहीं हुआ , बरसों जेलों में बिता चुके हैं । मुलायम सिंह यादव एक मास्टरी से हजारों करोड़ के आदमी कैसे बन गए ? वी शेप चप्पल पहनते पहनते , दलितों की राजनीति करते करते मायावती अरबों की मलिका कैसे बन गईं ?
करुणानिधि , स्टालिन , जयललिता , चंद्रबाबू नायडू , शरद पवार , नवाब मलिक , सत्येंद्र जैन , मनीष सिसोदिया आदि ने क्या क्या किया कौन नहीं जानता ? प्रधानमंत्री ने मंच से कह दिया तो बुरा मान गए ? कतार लगी है साहब कतार ! इंदिरा के जमाने से गिनाने निकलें तो शाम हो जाए । आमेर के किले का खजाना तीन दिनों तक किसने लूटा था नाम बताएं क्या ?
ऐसा नहीं है कि सारे भ्रष्टाचारी विपक्ष में ही हैं । भाजपा में भी भ्रष्टाचारियों की कमी नहीं रही है । अपने उत्तराखंड में भी खासा जमावड़ा है । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा गंभीर आरोपों में घिरे हुए हैं । एक बार तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण एक लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए और पदमुक्त किए गए । उन्हें बाद में सीबीआई ने गिरफ्तार किया और सजा हुई । लेकिन आमतौर पर बीजेपी में अपर लेवल पर शुचिता का पालन किया गया , आज भी है ।
अफसोस की बात है कि 75 सालों में देश से भ्रष्टाचार मिटाने में कोई सरकार सफल नहीं हुई । इस मामले में मोदी सरकार भी अधिक नहीं कर पाई । हां यह सही बात है कि मोदी सरकार के किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे हैं
भ्रष्टाचार तो गांव कस्बों तक बहुत निचले लेबल तक पहुंच गया है । हां , मोदी सरकार डिजिटल करेंसी को बढ़ावा देने का काम जरूर तेज कर रही है । भारत यदि 100% ऑन लाइन डिजिटल कारोबार वाला पहला देश बन जाए तो तभी इस देश में मकड़ी के जाल की तरह फैला भ्रष्टाचार समाप्त हो सकता है । अन्यथा सब कोरी कसरत ही मानी जाएगी ।