ये पुल नहीं भ्रष्ट भूपेश सरकार बह गई! "मुख्यमंत्री के गृह जिला दुर्ग के सागनी घाट पर बन रहा ये पुल अपने निर्माण अवधि को पार करने के बाद भी तैयार नहीं हो पाया और भ्रष्टाचार की धार में बह गया!" 16 करोड़ रुपए की लागत का पुल, ग्रामीणों ने हादसे की वजह घटिया निर्माण कार्य बताई है। छत्तीसगढ़ मॉडल।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में धमधा ब्लाक के संगनी घाट में बन रहा पुल पहली ही बारिश में बुधवार को बह गया। इस पुल का निर्माण 16.40 करोड़ की लागत से किया जा रहा था। शिवनाथ नदी का जल स्तर बढ़ने पर स्थानीय लोग देखने के लिए गए थे। इसी दौरान पुल ताश के पत्तों की तरह नदी में समा गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि घटिया निर्माण के चलते पुल गिरा है।
पुल का निर्माण कार्य 11 नंबर 2020 को शुरू हुआ था। 16 महीने यानी की 11 अप्रैल 2022 को इसकी निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी भी काम जारी था। यानी एक तो समय से काम पूरा नहीं हुवा ऊपर से १६ रोड रुपैये पानी में बाह गए, लेकिन अब कांग्रेस और कांग्रेस समर्थन, ुल्ले ठुल्ले , गददुल्ले कोई कुछ नहीं बोलेंगे ... क्योंकि अब मोदी से इस्तीफा नहीं मांग सकते
वैसे कुछ धूर्त लोगों ने तो बिहार के पुल के लिए भी मोदी जी को जिम्मेदार ठहरा दिया था जिसका उद्घाटन खुद नितीश बाबू ने किया था और लालू के बेटा तो बोल रहे थे की किसीकी नजर लग गयी है !