Congress ने लगातार हिंदुओं के लिए इतने काम किए की हिंदुओं ने बार बार कांग्रेस को सेवा का अवशर दिया। नेहरू से लेकर, इंदिरा फिर राजीव सबने हिंदुओं की खूब सेवा की है जो इस वीडियो में सूचीबद्ध तरीके से समझाई गईं है।
👇Video 🎥
पिछले 10 वर्षों से हिंदुओं ने कांग्रेस को सेवा का अवशर नहीं दिया, यदि उपरोक्त वीडियो देखने के बाद ऐसी ही और सेवा कांग्रेस से हिंदू करवाने के इच्छुक हैं तो पुनः कांग्रेस को अवसर दीजिए, आस सेवा इतनी अच्छी होगी को इसके बाद सेवा को कोई आवश्यकता ही नहीं बचेगी।
देखना ये हैं को हिंदू किसको वोट देकर किस प्रकार की सेवा का अवसर देते हैं, कुछ अच्छे वाले हिंदू तो वोट देने ही नहीं जाते क्योंकि या तो उन्हें हर प्रकार की सेवा मंजूर है आए उन्हें कोई फरक पड़ता ही नहीं को देश का क्या होगा, धर्म का क्या होगा और आने वाली पीढ़ियों का क्या होगा।।।