ये अब आम बात हो गई है , माँ बाप के संस्कार नहीं होते है और लाज शर्म छोड़ देती है ये लड़कियां, वो लडका मार पीट रहा है और वो पीटकर भी बोल रही है मेरा वाला वैसा नही है। आप खुद ही देखलो , जो इसकी चिंता कर इसे बचाने आया और इसे समझाने का प्रयास कर रहा है उसे ही गलत प्रकार से जवाब दे रही है फिर बताओ कौन आए इन बेवकूूफों बचाने के लिए?
अब इस समस्या का समाधान यह नहीं है कि ऐसी लड़कियों के साथ कुछ हो जाने के बाद सरकार और प्रशासन को गाली दो कैंडल मार्च निकालो और न्याय की मांग करो और यह भी समाधान नहीं है कि आप इन्हें समझाने बैठो क्योंकि यह आपसे समझेंगे ही नहीं। इस वीडियो में आप देख सकते हो और इसके पहले भी एक वीडियो दिल्ली का आया था जिसमें भी इसी प्रकार एक स्कूल की बच्ची को उसका कथित बॉयफ्रेंड पीट रहा था और जो बीच-बचाव में गया उसी को वह लड़की जो छोटी सी थी उल्टा सीधा सुना रही थी।
अब समाधान बस यही है की ऐसी लड़कियों के जो माता-पिता है जिन्होंने अपनी बच्चियों को या यह कहें अपने बच्चों को धर्म ज्ञान नहीं दिया, उचित संस्कार नहीं दिए और यह नहीं देखा कि वह स्कूल कॉलेज के बहाने जाती कहां है, वह क्या कर रही है, किससे दोस्ती कर रही हैं, किससे मार खा रही है? ऐसे मां बाप का हिंदू समाज को बहिष्कार करना चाहिए और उनका विरोध करना चाहिए ताकि शेष हिंदुओं को यह समझ आए कि हमारे बच्चों को धर्म ज्ञान देना संस्कार देना कितना जरूरी है।
ऐसे धर्म ज्ञान और संस्कार रहत बच्चों के कारण हमारे धर्म का पतन होता है, हमारे संस्कारों का पतन होता है और इनके कु कृतियों का प्रभाव हमारे अन्य बच्चों पर भी होता है हमारे समाज पर होता है। इसलिए ऐसे लोग अगर समझे तो ठीक अन्यथा इनका बहिष्कार कर बाहर कीजिए ताकि इनकी घटिया सोच का असर हमारे समाज पर ना पड़े।