बेटियों को तो मां बाप ही अधिक अच्छे से समझा सकते हैं इसलिए हम नहीं समझाएंगे, लेकिन ये वीडियो हर उस मां बाप के लिए एक सीख या ये कहें चेतावनी है जो बॉलीवुड और आधुनिकता के इफेक्ट में आकर आगे बढ़ रहे हैं। इस वीडियो से आजादी के साइड इफेक्ट आप देख और समझ सकते हैं। ये वीडियो आपकी परवरिश में रही कमी और उसकी सजा से आपको परिचित करवाएगा। अब इसके बाद इस बेटी के साथ क्या होगा या क्या हो सकता है ये तो आप वर्तमान में हो रही जेहादी घटनाओं से अंदाजा लगा ही सकते हैं।
यदि आप चाहते हैं की आपके साथ ऐसा ना हो तो आपको संभलना होगा आपको अपने बच्चों को स्कूल शिक्षा के पहले धर्म ज्ञान देना होगा, संस्कारों से सुशोभित करना होगा ताकि उनका जीवन भी सुखमय बने और आपको भी ऐसे भयानक हृदयविदारक दर्द को सहन ना करना पड़े।
ध्यान रहे आपके कर्म ही आपके फल सुनिश्चित करते हैं। आज आप अपने बच्चों को उचित धर्म ज्ञान और संस्कार नहीं देंगे तो इसकी सजा आपके बच्चों को और आपको दोनों को भुगतनी पड़ेगी।