डिजिटल जिहाद यानि गेमिंग के जरिये धर्मान्तरण का मामला सीकर राजस्थान से , जहाँ महिला फ्री फायर ऑनलाइन गेम खेलती थी और गेम के जरिये जेहादी के समपर्क में आयी और जेहादी से चैटिंग होने लगी और चैटिंग के जरिये जेहादी ने एक विवाहित हिन्दू महिला का ब्रेन वाश कर दिया ...
सोचो हिन्दुओं अब हिन्दू महिलाएं अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं , घर के अंदर भी उनका ब्रेन वाश कर धर्मान्तरण किया जा सकता है .. ये मामला भी ऐसा ही है , जेहादी ने ऐसा ब्रेन वाश किया की महिला इस्लाम की तरफ आकर्षित हुयी, बिंदी, सिन्दूर सब उतार दिए , बुरखा भी उसके कमरे से प्राप्त हुवा....जेहादी " तैय्यब खान 👇
विवाहित महिला इस गेमिंग जिहाद के चंगुल में आई और अपना धर्म परिवर्तन कर हर्षिता से हानिया बन गई. हर्षिता के हानिया बनने के बाद आरोपी युवक तैयब खान उसे नमाज व दुआ पढ़ने की ऑनलाइन ट्रेनिंग देने लगा और मैसेज भी भेजने लगा. जब धर्म परिवर्तन की इस घटना का परिजनों को पता लगा तो वह सदमे में चले गए. उन्होंने घटना की जानकारी सीकर एसपी को दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
गेमिंग जिहाद के चंगुल में फंस कर धर्म परिवर्तन कर हर्षिता से हानिया बनी विवाहित महिला के पति विदेश में रहते हैं. घर का सारा काम करने के बाद वह टाइम पास करने के लिए ऑनलाइन गेम खेलती थी. धीरे-धीरे वह ऑनलाइन गेम में फ्री फायर गेम खेलने लगी. इस दौरान विवाहिता महिला फ्री फायर गेम के एक ग्रुप से जुड़ गई. वहां उसकी जान पहचान उसी ग्रुप के एक सदस्य तैयब खान से हुई.
जेहादी तैयब खान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. वह अलीगढ़ में रहकर ही कपड़े की दुकान लगाता है. अब ये किसी भी धंदे में क्यों न हो जेहाद नहीं छोड़ते क्योंकि इन्हें बचपन से ही समझाया गए है की जिहाद करोगे तभी ७२ हूरें मिलेंगी.
महिला ने बताया कि आरोपी तैयब खान से दोस्ती के बाद महिला और उसके ससुराल वालों के बीच झगड़े होने लगे, जिसके बाद वह महिला ससुराल से पीहर आकर रहने लगी. आरोपी ने उसे प्यार का झांसा दिया और कहा कि इस्लाम कबूल करो और नमाज पढ़ो. इसके बाद तैयब उसे धीरे-धीरे इस्लाम के बारे में बताने लगा. महिला को उर्दू व अरबी नहीं आने पर तैयब नमाज व दुआ पढ़ने की ऑनलाइन ट्रेनिंग देने लगा. महिला ने आरोपी की सारी बातें मान लीं. वह कुछ दिनों में आरोपी द्वारा दी गई ऑनलाइन ट्रेनिंग से नमाज व दुआ पढ़ने लगी. उसके कहने पर महिला ने बुर्के जैसे कई गाउन भी मंगवा लिए और अपना नाम हर्षिता से हानिया रख लिया.
Jay shree Ram
ReplyDelete