(Click on imeg to watch Video / वीडियो देखने के लिए इमेज पर क्लिक करें)
भले ही आप इस फिल्म को देखें या ना देखें इस का बॉयकॉट करें या इसका समर्थन करें वह आपकी अपनी सोच हो सकती है लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप को इतना तो समझना या सोचना ही होगा कि आखिर यह कौन सी रामायण है जो इस फिल्म के माध्यम से हमारे समाज को दिखाने का प्रयास किया जा रहा है।
क्या वाकई में इसमें दिखाया गया सब कुछ वाल्मीकि रामायण से लिया गया है या किसी और तरीके से इसके अंदर इन शार्ट किया गया है।
वीडियो देखने से आप सब कुछ समझ जाएंगे बस इस वीडियो को पूरी निष्पक्षता से देखें।
यह फिल्म शुरू से ही विवादों में रही है इसमें जो कैरेक्टर गढ़े गए हैं वह कहीं भी हमारे शास्त्रों से यह हमारी आध्यात्मिक सोच से मेल ही नहीं खाते। इसी कारण पहले भी विरोध हुआ था इन्होंने हनुमान जी को कैसा दिखाया उन्होंने रावण को कैसा दिखाया इन्होंने वानर सेना को पुष्पक विमान को रावण की सोने की लंका को जामवंत जी को जटायु जी को इनको किस प्रकार दिखाया है।
पहले भी आपने देखा कि माता सीता को बिना सिंदूर दिखाया था, भगवान को बिना जनेऊ दिखाया था, यानी एक फिल्म में जो कि इतने बड़े बजट की फिल्म है और हिंदुओं के धार्मिक शास्त्र पर बनी है हिंदुओं की आस्था के केंद्र पर बनी है उसमें इतनी गलतियां! "क्या यह केवल गलतियां है"
#BoycottAdipurush #SupportAdipurush ये आपका अपना निर्णय है लेकिन ध्यान रहे आपका निर्णय यदि धर्म के हित में नहीं तो उसका दुष्परिणाम आपके साथ साथ अनेकों को भुगतना पड़ेगा...
वैसे इस फिल्म को बनाने वालों का कैरेक्टर ऐसा है कि वह तिरुपति बालाजी के मंदिर की गरिमा तक का ध्यान नहीं रखते और खुलेआम मंदिर परिसर में चुम्मा चाटी कर रहे हैं। अब हो सकता है इन्होंने यह काम जानबूझकर नहीं किया हो लेकिन यह क्यों हुआ क्योंकि इनका व्यवहारी है ऐसा है इन्हें मंदिर जाना आता ही नहीं इन्हें पता ही नहीं कि मंदिर की गरिमा को कैसे सम्मान दिया जाता है तो फिर सोचिए यह कौन से दिमाग से हमारे आराध्य प्रभु श्री राम के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे है? यह क्या वाकई रामायण को जीवंत करने की कोशिश है या बस पैसे कमाने के लिए हिंदुओं को जाल में फंसाने का एक खेल?
#Bollywood #BoycottBollywood