The kerala story अब कौन रोकेगा इसे सुपरहिट होने से जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ही इसका प्रमोशन कर दिया हो
ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने बयान में लव jiहाद को साफ-साफ शब्दों में आतंक से जोड़ा है।
आतंकवादियों की छद्म नीतियों पर आधारित फिल्म The Kerala Story
ये फिल्म जागरूकता लाएगी, ये फिल्म लव jiहाद के पूरे नेक्सस की परतें उधेड़ेगी और ये फिल्म बताएगी की हमारी कमी क्या है जिस कारण हमारी बच्चियां इन jeहादियों की शिकार होती हैं
फिल्म के रिव्यु भी बहुत अच्छे आ रहे हैं लोग इसकी बहुत सराहना करते हुए बता रहे हैं कि यह फिल्म हर व्यक्ति को अवश्य ही देखनी चाहिए ताकि वह समझ सके कि कैसे और किन कारणों से हमारी बच्चियों का ब्रेनवाश किया जाता है और उन्हें कैसी-कैसी भयानक यातनाएं सहनी पड़ती है।
सभी माता-पिता भाई बंधु इस फिल्म को अवश्य देखें ताकि वह इस जिहाद इन एक्सेस को समझ सके सावधान रह सके और अपनी बच्चियों को उसे बचाने के बारे में कुछ विचार कर सकें।
ALL MUST WATCH THE KERALA STORY