अगर हम आपसे पूछें कि दुनिया में सबसे जल्दी पलटी कौन मारता है?? आप गूगल करने लगेंगे......
रहने दीजिये.. हम ही इसका जवाब दे देता हैं👇
वामपंथी लोग सबसे जल्दी पलटी मारते हैं.
अभी कुछ ही महीने पहले तक कमल हासान और उन जैसे अन्य वामपंथी लोग चोल राजाओं को 'हिन्दू' बोलने पर आपत्ति कर जता रहे थे... उनके हिसाब से चोल वंश हिन्दू नहीं था... क्यूंकि हिन्दू धर्म तो अंग्रेजों के आने के बाद अस्तित्व में आया था 🙇
हमें पता नहीं ये लोग कौन सा इतिहास पढते हैं.
खैर.. अब मामला यह है कि नई संसद में 'सेंगोल' लगाया गया है.. यह सेंगोल तमिलनाडु में बनाया गया है और कहा जाता है कि चोल वंश के समय से ही सेंगोल के माध्यम से सत्ता का हस्तान्तरण किया जाता था.
जब से यह बात सामने आई है.. वामपंथियों के पेट में दर्द हो गया है, और इन्होने पलटी मार ली है. अब यह कह रहे हैं कि सेंगोल लगाना हिंदुत्व का प्रतीक है..... चोल राजाओ की परंपरा का निर्वहन करना हिन्दू राष्ट्र की ओर एक और कदम है... Blah blah
अब बताइये... इस बात में कोई logic है? सोचिये यह लोग कैसे कैसे झूठ गढ़ते होंगे... भला हो कि social media आ गया.. अब इनके झूठ की उमर कुछ घंटे ही रह गई है... इनका दर्द ही यही है