इस लड़की ने जो कहा वो सुनने के बाद आपको The Kerala story याद आ जाएगी और आप और अच्छे से समझेंगे कि कैसे और किस हद तक हिंदू लड़कियों को जेहादियों द्वारा ब्रेन वाश कर मतांतरित किया जाता हैं और फिर..क्या क्या होता है वो तो फिल्म में बताया हो गया है।
ये सच्ची घटना जिस लड़की की है वो पढ़ी लिखी है, जिसका कन्वर्ट (Convert) होने के पहले नाम भूमिका था। भूमिका ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मार्केटिंग-बिजनेस में MBA किया है। वो मूल रूप से महाराष्ट्र की हैं।
2015 में पढ़ाई के दौरान मुस्लिम सहेलियों के संपर्क की आई और फिर इस्लाम को तरफ आकर्षित हुई और 2018 इस्लाम अपना लिया और यासिर से निकाह कर लिया जिसे MP ATS ने गिरफ्तार किया है इसपर HuT आतंकी होने के आरोप है।
इसकी कहानी खुद इसके मुख से ही सुनिए और ये कहानी भी साफ साफ बयां करती है को हिंदू अपने बच्चों को धर्म से नहीं जोड़ पाते, उन्हें धर्म ज्ञान और संस्कार नहीं दे पाते, उन्हें अपनी परंपराओं, रीति रिवाजों से नहीं जोड़ पाते और उनके बारे में बता नहीं पाते जिससे धर्मद्रोही उन्हें जो बताते हैं वो उसी बात को सच मानकर स्वधर्म को गलत तथा मजहब को सही मानकर आगे बढ़ते हैं जिसका परिणाम बताने को आवश्यकता तो नहीं हैं।
सुनिए क्या कहा भूमिका से हुदा बनी इस मोहतरमा ने👇
अंत में बस यही कहना चाहेंगे के जिहादियों को दोष देने और सरकार से बच्चियों की सुरक्षा की अपेक्षा करने से काम पूरी तरह नहीं बनेगा अगर हमें अपने बच्चों को सुरक्षित रखना है तो उन्हें स्वधर्म ज्ञान देना होगा उन्हें उचित संस्कार देने होंगे, मॉडर्न बनाने और खूब पढ़ाई लिखाई कराने से पहले अपनी जड़ों से जोड़ना होगा। अन्यथा ऐसे ही यह धर्म द्रोही उनके दिमाग पर अपना कब्जा करेंगे और उन्हें इस मानव जाति के विनाश में लगा देंगे।