कांग्रेस ने एक बार फिर हिन्दू विरोधी मानसिकता का परिचय दिया और हिंदूवादी संगठन बजरंग दल पर बैन लगाने की अपने चुनावी घोषणापत्र में घोषणा की . VHP ने किया विरोध VIDEO👇
कांग्रेस ने सीधे सीधे राष्ट्रवादी हिन्दू संगठन बजरंगदल की तुलना इस्लामिक आतंकी संगठन PFI से की. कहीं ये इस्लामिक आतंकी संगठन PFI पर बैन लगने का दर्द तो नहीं .. PFI वही है जिसपर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को देखते हुए बैन लगाया गया है , PFI भारत का इस्लमिकीकरण करने के लिए कार्यरत था और कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में खुलकर मार्च कर रहा था ...
VHP: विहिप के शीर्ष नेता डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा है कि कांग्रेस ने एक राष्ट्रभक्त संगठन बजरंग दल की तुलना राष्ट्रविरोधी संगठनों से कर अपनी मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां पीएफआई के लोगों ने सर तन से जुदा वाला काम किया है, वहां-वहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसका विरोध किया है.
लेकिन ध्यान रहे यहाँ विरोध करने का काम केवल VHP का नहीं अपितु हर सनातनी को कांग्रेस की इस घटिया हरकत का विरोध करना चाहिए .. क्योंकि बजरंग दल सनातन धर्म की रक्षा में कार्यरत संगठन हैं , जो सनातनी कांग्रेस की इस घटिया मानसिकता को देखने के बाद भी कांग्रेस को वोट देता है उसे थोड़ा विचार करना होगा की वो खुदके साथ, अपने पूर्वजों के साथ ,अपनी आने वाली पीढ़ी के साथ क्या न्याय कर रहा है?
ये वही कांग्रेस है जो कश्मीर फाइल्स का विरोध कर रही थी , ये वही कांग्रेस है जो अब केरला स्टोरी का विरोध कर रही है क्योंकि इनसे इनके चहेते जेहादियों क सत्य उजागर होता है .. और ये वही कांग्रेस है जिसने राम मंदिर का विरोध किया, राम सेतु को तोडना चाहा, प्रभु श्री राम को काल्पनिक कहा, गौमांस खाने को लोगों का अधिकार बताया
जागो हिन्दू जागो ... जब वो खुलकर धर्म के विरुद्ध राजनीती कर सकते हैं तो हम धर्म की रक्षा के लिए राजनीति का प्रयोग क्यों नहीं कर सकते