सोशल मीडिया पर एक फोटो के साथ संदेश वायरल हो रहा था कि दिल्ली में किशनगंज मार्केट में कोई मीट की दुकान है जिसका नाम है "राम मीट शॉप"। अब क्योंकि हिंदू जागरूक है तो उन्हें यह नाम बिल्कुल अच्छा नहीं लगा क्योंकि भगवान राम के नाम से मीट शॉप या हमारे किसी भी देवी देवता के नाम से कोई भी अनुचित प्रकार की दुकान (मीट, वाइन शॉप, बार, नशीले प्रोडक्ट्स आदि) ...अब हिंदू बर्दाश्त नहीं कर सकते।
लोगों ने राम मीट शॉप के पोस्टर को सोशल मीडिया पर फैलाया और कहा कि कोई भी दिल्ली से है तो वह इस पोस्टर को हटवाए। और आपको जानकर खुशी होगी की हिंदुओं ने इस बात को गंभीरता से लिया और उस दुकान के मालिक से संपर्क किया तथा उन्हें इस पोस्टर को हटाने के लिए कहा, और दुकानदार ने दुकान के इस नाम का कारण बताते हुए माफी मांगते हुए उस पोस्टर को हटाया और खुद को एक कट्टर हिंदू बताया
जब दुकानदार से व्हाट्सएप पर संपर्क करते हुए बात की गई तो उन्होंने जवाब दिया की " जय श्री राम भाई साहब यह दुकान मेरे पिताजी के नाम से थी उनका नाम था राम जी तो वही चलाते थे यह दुकान, अब हम इसके लिए अगर आप किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो माफी मांगते हैं। हम भी कट्टर हिंदू हैं हम भी श्री राम जी के भक्त हैं और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं आप सब से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं और हमने यह बोर्ड हटा दिया है मेरा पिताजी भी नहीं रहे मैं आप सब से माफी मांगता हूं आप भी मुझे अपना हिंदू भाई समझ कर अपना छोटा भाई समझ कर क्षमा करें।
इस प्रकरण से पहली बात तो यह है कि हिंदू अब जागरूक हो गए हैं और अपने धर्म की रक्षा के लिए अग्रसर है और दूसरी बात यदि हम आवाज उठाते हैं तो जो कुछ गलत हो रहा है उसे लोगों तक पहुंचा सकते हैं और उस गलत होते काम को सही कर सकते हैं।
तो सभी साथी सतर्क रहें सावधान रहें और कहीं भी हमारे धर्म का जाने-अनजाने अपमान होता दिखे तो उसे रोकने का प्रयास अवश्य करें।