पाकिस्तान से आतंक के सताए हुए हिंदू किसी तरह भारत आकर अपना जीवन जीने का संघर्ष कर ही रहे थे की जैसलमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने भरी गर्मी में उनके घरों को जमीदोज करवा उन्हें बेघर कर दिया।
इसके पहले जोधपुर में भी करीब 200 विस्थापित हिंदुओं के घर तोड़े थे राजस्थान सरकार ने। राजस्थान सरकार को हिंदू विरोधी मानसिकता बार बार उजागर हो रही है, आशा है हिंदू इन्हें सबक जरूर सिखाएंगे।
विस्थापित हिंदू हैं इसलिए उनका ये हाल है बाकी मुस्लिम घुसपैठिए भी भारत की मौज कर रहे हैं। सरकारें खुद उन्हें हर सुविधा मुहैया करवाती हैं।
जैसलमेर में हिंदुओं के घर उजाड़ने के बाद टीना डाबी सुर्खियों में हैं, ट्विटर पर ट्रेंड चल रहे हैं और लोगों की तीखी प्रतिक्रिया आ रही हैं, लेकिन ये पहली बार नहीं है जब टीना डाबी सुर्खियों में आई हो।
टीना डाबी ने 2015 में IAS टॉप किया तब वो चर्चा की आयो फिर उन्होंने 2018 में "अख्तर खान" से शादी की और 2021 में तलाक ले लिया।