संजय सिंह AAP के नेता को लगातार अपनी बयानबाजी से चर्चा में बने रहना चाहते हैं जिस चक्कर में वो अनर्गल प्रलाप भी करते हैं और झूठ भी बोलते हैं। जिसमें से 1 मामले पर तो प्रदीप माहौर जी ने उन्हें चुनौती भी दी थी और एक मामले में उनकी तर्कसाहित पोल खोल दी.. संजय सिंह जैसे नेताओं सच्चाई सबको समझनी चाहिए
संजय सिंह इपीएफ को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं जिस पर प्रदीप जी ने तर्क सहित संजय सिंह को जवाब दिया है।
👇 EPFO की इन्वेस्टमेंट डिटेल जो संजय सिंह के झूठे दावों को हवा निकालती है।
https://twitter.com/Pradeep_Mahaur/status/1644277044585308160?t=sSgdiizXn6cmhOy-gnrPFg&s=19
इसके पहले भी मोदी जी की डिग्री को लेकर जब संजय सिंह द्वारा सवाल उठाए गए तो प्रदीप जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर संजय सिंह को डिबेट का ओपन चैलेंज दिया था लेकिन क्योंकि झूठ बोलने वाले डिबेट नहीं कर सकते इसलिए संजय सिंह ने उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
https://twitter.com/Pradeep_Mahaur/status/1642839080290619392?t=_WNwqbQIr4O4mO05P5YERA&s=19