दोस्तों ये शब्द तो खूब सुना है ECOSYSTEM / इकोसिस्टम लेकिन बहुत कम लोग इसे ठीक से समझ पाते हैं, और नहीं समझ पाते इसलिए कई बार इसके मोहरे भी बन जाते हैं।
वैसे एक वीडियो में बहुत ही शॉर्ट में इस ECOSYSTEM / इकोसिस्टम का एक छोटासा पहलु समझाने का प्रयास किया है👇
अब आप समझ सकते हैं की एक फेमस डायलॉग हैं "सरकार किसी की भी हो सिस्टम हमारा होगा" ये क्यों कहा जाता है। तो समझ लीजिए ये इसी एकोसिस्टम के कारण कहा जाता है। अब ध्यान दें की नाम के अनुशार ये सिस्टम भी ECO यानी अर्थ से ही चलता है, और वो अर्थ हम जैसे लोगों के पास से ही इस सिस्टम में जाता है।
इस इकोसिस्टम को कमजोर बनाना है तो इसे समझना होगा, इसे समझकर इसके अर्थतंत्र को कमजोर करना होगा, और उसका सबसे आसान और मजबूत तरीका है जागरूक होकर धर्मद्रोहियों को पहचानना और उनका हर प्रकार से (आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक) बहिष्कार करना।