बिहार या बंगाल की हिंसा कोई अलग या अनायास घटना नहीं है। ये बहुत गहरी और व्यापक समस्या है इसे केवल स्थानीय वोट बैंक की राजनीति के नज़रिए से देखना तिनके की ओट में पहाड़ छुपाने जैसा है वीडियो👇👇👇
बहुत बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ सेकुलरिज्म, भाईचारा, सामाजिक सौहार्द, धार्मिक समरसता को बातें की जाती है और दूसरी तरफ देश को इलाकों में बांट दिया जाता है। हिंदुओं को कथित मुस्लिम इलाकों में शोभायात्रायें या रैलियां निकालने के लिए मना किया जाता है।
सुधांशु जी ने उपरोक्त वीडियो में बड़ी जिम्मेदारी से दो बातें कहीं
पहली के पूरे देश में कभी भी मोहर्रम पर हिंदुओं के द्वारा कोई पथराव किया गया हो तो उसे बताइए और
दूसरी बात जो रघुपति राघव राजाराम वाले गाने को गांधी जी ने शंशोधित करके उसमें "ईश्वर अल्लाह तेरो नाम" जोड़ा वह बिरला मंदिर में बजाया गया था क्या आज सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की बातें करने वाला कोई उस गाने को किसी मस्जिद में बाजवा सकता है?
रैलियों और शोभा यात्राओं पर पथराव करें कट्टरपंथी आगजनी करें कट्टरपंथी लेकिन रैलियां और शोभायात्रा निकालने की अनुमति हिंदुओं को नहीं दी जाती कारण प्रशासन को डर लगता है कि अगर हिंदुओं ने शोभायात्रा निकाली तो कट्टरपंथियों द्वारा उन पर हमला किया जाएगा और दंगा फैल जाएगा इसका साफ-साफ अर्थ यह है कि प्रशासन को कट्टरपंथियों से डर है लेकिन उसके बावजूद भी प्रशासन में यह हिम्मत नहीं कि वह दंगाई कट्टरपंथियों पर कठोरता से कार्यवाही कर सके बल्कि हिंदुओं पर वह अपना बल दिखाता है, जो पूरी तरह अनैतिक है, अन्यायपूर्ण है।
एक और बड़ी बात सुधांशु जी ने कहीं की जो लोग सामाजिक सौहार्द्य सेक्युलरिज्म और भाईचारे की बातें करते हैं उनमें से भी अधिकतर लोग आतंकियों के साथ खड़े होते हैं जबकि राष्ट्रवादी मुस्लिमों के साथ वह खड़े नहीं होते, आखिर ऐसा क्यों है? और सरकार तथा प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्यवाही क्यों नहीं करते। इनपर कार्यवाही नहीं हुई तो ये ऐसे ही देशद्रोहियों का समर्थन करते रहेंगे और देश को हानि पहुंचाते रहेंगे।
सरकार और प्रशासन तो क्या करेगा वह हम नहीं जानते लेकिन हिंदू समाज को जागरूक होना होगा और जो हिंदू खुद जागरूक है उसे अन्य हिंदुओं को जागरूक करने का संकल्प लेना होगा ताकि हमारा समाज खुद इन कट्टरपंथी जिहादियों से इन देशद्रोहियों से खुद को सुरक्षित रखने की सोच तैयार कर सके और उसकी व्यापक तैयारियां कर सकें।
👆 पोस्ट को जागरूकता हेतु अधिक से अधिक शेयर करें🙏