बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में 5 साल की मासूम एक बच्ची अपने घर के बाहर खेलते-खेलते गायब हो गई और पड़ोसी फईम के घर में मृत मिली। परिजनों ने रेप के बाद उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
5 वर्ष की मासूम जिसने जिंदगी जीनी ठीक से शुरू भी नहीं की थी उसके साथ जो हुआ क्या उसका दोषी हमारा समाज और उसके साथ साथ हमारा कानून नहीं है जो वहशी दरिंदों को कठोर सजा नहीं देता और यह दरिंदे अपने दरिंदगी को चालू रखते हुए ऐसी छोटी-छोटी मासूम बच्चियों को भी अपना शिकार बना लेते हैं
कानून और प्रशासन तो अपने हिसाब से ही काम करेगा लेकिन परिजनों को अब सावधान रहना होगा। जेहादी और जेहादी मानसिकता समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है लेकिन दुर्भाग्य कि प्रशासन इसे रोकने में असमर्थ है इसलिए और समाज के हर तबके को इस सोच को ठीक से पहचानना होगा और इसका भरसक विरोध करना होगा तथा आवश्यकता पड़ने पर प्रतिकार कर अपनी और अपनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी होगी
बार-बार सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक हिंदू समाज सबको सचेत कर रहा है और इस जहा भी आतंकवादी मानसिकता के पूर्ण बहिष्कार का निवेदन कर रही है फिर भी जो लोग इन बातों को समझ कर उनका अनुसरण नहीं करते उनकी बेवकूफी का परिणाम भयानक होता है।
OPINDIA की रिपोर्ट के अनुशार बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का मामला है। बच्ची सुबह के करीब 5 बजे अपने घर के बाहर खेल रही थी। अचानक वह गायब हो गई। 2-3 घंटे बाद भी जब वह घर नहीं आई तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया । ढूढ़ते हुए बच्ची के परिजन अपने पड़ोसी फईम के घर पहुँचे। यहाँ उन्होंने फईम को नशे के चलते बेहोशी की हालत में पाया। उसके पास ही बच्ची मृत अवस्था में पड़ी मिली।
बच्ची के परिजनों ने फईम पर पहले भी दुष्कर्म में शामिल रहने का भी आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित परिजन किसी डॉक्टर नसीम पर बच्ची की शव देखने से रोकने का आरोप भी लगा रहे हैं। बच्ची के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस बात का आभास भी नहीं था कि उसके पड़ोसी ऐसा करेंगे।