कुंभलगढ़ का किला जो वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्मस्थली और कर्मस्थली है जो हाल ही में चर्चा में आया था आज वहां अनेकों संगठनों ने एक साथ मिलकर भव्य भगवा यात्रा निकली जिससे कुंभलगढ़ का किला भगवा मय हो गया, जिसे देखकर आप भी खिल उठेंगे 👇 वीडियो
वीडियो 1 : भगवा शेरों को विशाल भगवा रैली का सुंदर दृश्य..
वीडियो 2 : कुंभलगढ़ के किले पर लहराती भगवा पताकाएं
आपको याद होगा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में आयोजित धर्म सभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री जी ने कहा था कि कुंभलगढ़ के किले में 100 हरे झंडे फहरा रहे है वहां भगवा ध्वज लगाने हैं, इस बयान को विवादित बताते हुए राजस्थान पुलिस ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी पर FIR भी की, और तो और 5 हिंदू लड़कों को यह कहकर गिरफ्तार किया कि इन्होंने कुंभलगढ़ के किले पर भगवा फहराने की कोशिश की या भगवा फहराना चाहते थे (इसके बाद उन लड़कों का वीडियो माध्यम से कुछ ऐसा बयान आया कि पुलिस संदेह के घेरे में आ गई और उन पर सवाल उठने लगे ऐसी गलत कार्यवाही पर) । इसके बाद उदयपुर के लोगों ने शास्त्री जी पर f.i.r. और 5 हिंदू लड़कों को गिरफ्तार करने पर जोरदार विरोध किया इसके उपरांत पुलिस ने 5 लड़कों को छोड़ दिया।
विरोध करते हुए लोगों ने यह भी कहा कि आखिर कुंभलगढ़ के किले पर भगवा क्यों नहीं फहराना चाहिए? कुंभलगढ़ का किला वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म और कर्म स्थली है वहां भगवा लहरा कर रहेगा और उसे कोई नहीं रोक सकता। और आज देखिए उदयपुर के वीरों ने कुंभलगढ़ के किले पर भगवा फहरा ही दिया।
सभी भगवाधारी शेरों को नमन है और हनुमान जयंती के इस पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं हनुमान जी महाराज आप सबकी सदैव रक्षा करें और इतनी शक्ति प्रदान करें कि जल्द से जल्द हम सब मिलकर हिंदू राष्ट्र भारत का सपना साकार कर सकें।
विडियोज देखकर आपको भी अच्छा लगा तो लिंक पर क्लिक कर रिट्वीट जरूर करें👇 और कॉमेंट में प्रभु श्री राम का जयकारा लगाकर Hindu Rashtra Bharat लिखें