अंधश्रद्धा निर्मूलन वाले जिन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री जी को चैलेंज किया था उन्हें फ्लोटिंग बाबा का चैलेंज स्वीकारना भारी पड़ा। आखिर बाबा की क्षमता को भी मन से स्वीकार करना ही पड़ा।
महाराष्ट्र के हिंगोली के फ्लोटिंग बाबा हरीभाऊ राठौड़ का दावा है कि वे 24 घंटे पानी के ऊपर योग मुद्रा में रह सकते हैं और अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने इस पर सवाल खड़े किए तो बाबा ने उन्हें चैलेंज कर दिया। और अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने भी चैलेंज स्वीकार कर लिया।
मंगलवार 4 अप्रैल 2023 को हिंगोली के धोतरा गांव में बाबा के साथ अंधश्रद्धा निर्मूलन के सदस्य पानी में उतरे। बाबा तो आराम से योग मुद्रा में पानी में पड़े रहे लेकिन अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की तरफ से जिला अध्यक्ष प्रकाश मरे जो पानी में उतरे थे वह 1:30 मिनट बाद अचानक से उठ बैठे। फिर धोतरा गांव के निवासियों ने बाबा से अपील की और उन्हें उठा दिया दरअसल बाबा धोतरा गांव के निवासियों को भागवत कथा सुनाने के लिए आमंत्रित किए गए थे।
चैलेंज हारने के बाद अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने इस मामले को चमत्कार का नाम लेकर अलग एंगल देने की कोशिश की और बाबा को सलाह दी कि उन्होंने यह सब अभ्यास के बल पर किया है इसे चमत्कार का नाम ना दें वरना जादू टोना के खिलाफ बने कानून के तहत उन पर केस दर्ज हो सकता है।
इस पर बाबा ने साफ-साफ कहा कि उन्होंने चमत्कार का दावा तो किया ही नहीं है भगवत कृपा और उनके नाम स्मरण की शक्ति की बात कही है भगवान के आशीर्वाद से ऐसा संभव हो पाने की बात कही है। बाबा ने आगे कहा योग मुद्रा में 24 घंटे तक लगातार पानी में सिर्फ मैं ही नहीं मेरी पत्नी भी लेटे रह सकती है।
वैसे अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति पर पहले भी कई बार सवाल उठे हैं कि इनके निशाने पर हर बार केवल हिंदू ही होते हैं बाकी अन्य पंथ और मजहब में व्याप्त बुराइयों पर इनकी कभी नजर नहीं जाती।
अमर बलिदानी भाई राजीव दीक्षित जी ने इस श्रद्धा निर्मूलन समिति के पोल तो बहुत समय पहले ही खोल दी थी भाई राजीव दीक्षित जी का यह वक्तव्य आप भी अवश्य सुने 👇👇 और ऐसी समितियों से सावधान रहें जो हिंदुओं के विरुद्ध कार्यरत हो।