आवश्यक सूचना.......
वर्तमान में बहुचर्चित विषय
"समलैंगिक विवाह" के संदर्भ में समाज को जागरूक करना और विरोध करना हमारा कर्तव्य है।
इसके लिए हमारे कार्यक्षेत्र के :-
● संतों और भारतोद्भुत धर्म धाराओं के नेतृत्व से मिलकर इस विषय को विरोध करते हुए व्यक्तिगत/सामूहिक पत्र हस्ताक्षर/हस्ताक्षरों के साथ
सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्याधीश को पत्र लिखना , मीडिया को देना।
● उनके वक्तव्य का वीडियो बना के सोशल मीडिया में प्रसारण करना।
● हिन्दू समाज के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के नेतृत्व से मिलकर इस विषय में जानकारी देकर विरोध करते हुए मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर भिजवाना।
● हमारे कार्यक्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से मिलकर इस विषय में अवगत कराना। उन को भी प्रयास करने केलिए बताना।
● विषय बिंदू और मुख्य न्यायाधीश को पत्र का प्रारूप निम्न में संलग्न है।
● वक्तव्य सभी प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया में देना।
साभार
मिलिंद परांडेम - महामंत्री