इलियाना डिक्रूज एक सेलेब्रिटी जो गर्भवती हुई और जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर साझा की लेकिन पिता का नाम नहीं बताया तो लोगों ने पापा का नाम पूंछ लिया इसपर इलियाना के समर्थक बिफर गए और लोगों को ही उल्टा सीधा बोले लगे.….
बॉलीवुड ने समाज को एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिया, लीव इन रिलेशनशिप दिया, अब समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट नई बहस चल रही है और सुप्रीम कोर्ट की नीति, नियत आदि देखते हुए लोगों को लग रहा है की जल्द ही इसे भी मान्यता मिल ही जाएगी।
आप सोचिए कहा जा रह है हमारा समाज? हम हमारी आने वाली पीढ़ियों को कैसा समाज देकर जाएंगे? जहां कोई भी किसकी बाहों में झूलेगा, जहां शादी के बाद भी हवस की भूल मिटाने के लिए स्त्री और पुरुष कहीं भी मुंह मारेंगे? बिन ब्याही ही मां बनेंगी लड़कियां/ महिलाएं और बिना बाप के बच्चे समाज में घूमेंगे। और लड़का लाइक से तथा लड़की लड़की से चिपकते मिलेंगे , शादी करेंगे...
क्या ये सब हमारे सामाजिक मूल्यों के लिए घातक नहीं है? क्या इन सबसे हमारी समाज व्यवस्था का विनाश नहीं होगा?
क्या करेंगे उस हिंदू राष्ट्र का जिसमें मूल्य ही नहीं होंगे? कल्पना कीजिए कि आने वाले भविष्य में कैसा समाज निर्मित होने जा रहा हैं, जहां हरामी कहना गाली नहीं होगी , जहां विवाह के बाद भी घर परिवार की इज्जत कही जाने वाली बहु / बेटी दूसरे मर्दों के बिस्तर गरम करेगी, जहां बेटियां शादी से पहले किसी मनचले की वासना को संतुष्ट करेगी.. सीधे शब्दों में चारों तरफ भोगवाद होगा ब्रह्मचर्य के लिए कोई अवधारणा ही नहीं होगी..
👆 इन सब का कारण कोई और नहीं खुद हम और हमारा समाज है जो हर कुरीति को आसानी से स्वीकार कर ले रहा है उसका विरोध नहीं कर रहा वह नहीं समझ पा रहा कि यह कुरीतियां जो एक-एक कर हमारे समाज में प्रविष्ट करवाई जा रही है वह हमारे समाज को पूरी तरह बर्बाद कर देंगे
अब भी समय है समाज जागे और एकजुट होकर इन कुरीतियों का पुरजोर विरोध करें जो गलत है उसे गलत कहे केवल इसलिए उसे स्वीकार ना करें क्योंकि चंद पैसों में बिकने वाले भांड उसे आपके समाज में परोस रहे हैं।
गांव में बिना बाप के बच्चे बदनाम होते हैं और शहरों में ये फैशन बनता जा रहा है,।।।