दोस्तों हाल ही में एक फोटो 21 साल के किसी सुंदर से युवक की वायरल कर उसे प्रभु श्री राम जी की बताई जा रही थी, लेकिन अधिकतर हिंदुओं ने उसे स्वीकार नहीं किया, और उसके कई कारण बताएं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण कारण था की शास्त्रों के अनुशार जो आकृति सबके मन मस्तिष्क में बनी हुई है उससे ये कहीं मैच नहीं करती..
लेकिन अब एक और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है को AI द्वारा तैयार की गई बताई जा रही है लेकिन किसकी है ये क्लियरली कोई नहीं बता रहा... आप भी देखें और कुछ समझ आए तो ... पहचान सको तो पहचानो...