🚩शतकोटी अभियान (राम मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के पहले 100 करोड़ हनुमान चालीसा का अभियान)
🚩सभी भक्त गण इस अभियान में सहभागी बनें और अधिक से अधिक साथियों, मित्रों, परिजनों को जोड़ें।
👇राम प्रतिष्ठा ऐप लिंक
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.shatkoti
अभियान के बारे में
सांस्कृतिक चेतना अभियान - श्रीराममंदिर अयोध्या में राम-प्रतिष्ठा निमित्त शतकोटि हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प।
श्री राम मंदिर अयोध्या में भगवान श्रीरामजी की प्रतिष्ठा का महोत्सव अगले वर्ष लगभग 15 जनवरी 2024 के पश्चात प्रस्तावित है।
21 मार्च 2023 से 15 जनवरी 2024 तक के 300 दिन (40 सप्ताह) पूरे देश मे सांस्कृतिक चेतना का जागरण हो इस उद्देश्य से ऐसा संकल्प किया गया कि श्रीराम मंदिर की स्थापना से पूर्व राम जी के चरणों में हनुमान जी को जागृत करके शतकोटि हनुमान चालीसा समर्पित किया जाये। इस हेतु हम सभी रामभक्त अपनी अपनी शक्ति एवं सामर्थ्यानुसार प्रतिदिन श्री हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प कर नियमित पाठ करें।
इस शुभ आह्वान में सभी रामभक्त अपनी इच्छानुसार प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने का संकल्प ले सकते हैं।
पाठ की संख्या राम-प्रतिष्ठा एप में अर्पण पेज पर अंकित करें।
संकल्प पूर्ण करने वाले प्रत्येक भक्त का नाम एवं संख्या राम प्रतिष्ठा के पश्चात् श्रीरामजी के चरणों में अर्पित की जायेगी।
निर्देश
राम-प्रतिष्ठा एप्लिकेशन का उपयोग करने के लिये :
1. प्ले स्टोर / एप्प स्टोर से Ram-Pratishtha एप्प इनस्टॉल कर ओपन करें। अपनी भाषा का चयन कर मोबाइल नं./ ईमेल अथवा सोशल अकाउंट से लॉगिन करें।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.shatkoti
2. प्रोफ़ाइल पेज पर अपना कुल संकल्प रजिस्टर करें।
3. श्री हनुमान जी के लोगो पर क्लिक करें और प्रतिदिन के पाठ को अंकित करें।
4. संख्या टाइप करके अथवा + - बटन का उपयोग करके अंकित की जा सकती है।
5. 18 जनवरी से आज तक किए गए पाठों की संख्या एक बार में अंकित करने की सुविधा।
6. डेटा/ वाईफ़ाई चालू होने पर ही ऐप पर संख्या अर्पण हो सकती है
7. ऐप के लाइब्रेरी पृष्ठ (📖) पर जाकर हनुमान चालीसा का अर्थ भी सभी भाषाओं में उपलब्ध
8. श्रीहनुमत चरित्र पर "संतों की वाणी" का लाभ भी लाइब्रेरी पृष्ठ (📖) पर उपलब्ध
राम प्रतिष्ठा के पश्चात उन सभी भक्तों के नाम व संख्या पोथीरूप में श्रीरामलला के चरणों में अर्पित की जायेगी।
यदि इस ऐप का उपयोग करने से संबंधित कोई समस्या/प्रश्न हों तो, कृपया feedback अवश्य दीजिए।
बहुत बढ़िया
ReplyDelete