सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया बेगुनाह तथा नरेंद्र मोदी गुनहगारों का साथ देने वाले.... अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के CM जी का ट्वीट है
"जिस देश के प्रधानमंत्री लोगों को अच्छी शिक्षा और अच्छा इलाज देने वालों को जेल में डालें और देश को लूटने वालों का साथ दें, उस देश की स्थिति बेहद चिंताजनक है। वहाँ आम लोगों के लिए काम करने वाला और उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं बचता।"
यानी सीधे-सीधे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने अच्छे लोगों को देश की कानूनी संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए जेल में डाल दिया और देश को लूटने वाले (इशारा अदानी की तरफ है, यानी अदानी लुटेरा सिद्ध करते हुए) का साथ दे रहे हैं या नहीं मोदी जी भी एक तरह से देश को लूटने वाले के सहयोगी हुए।
देश के प्रधानमंत्री पर इतने गंभीर आरोप सोशल मीडिया के माध्यम से सीधे-सीधे वीडियो बनाकर खुले हम लगाए जा रहे हैं लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही यदि ऐसे लोगों पर नहीं होती तो इसे क्या समझा जाए?
या तो आरोप लगाने वाले सही है और यदि वह सही है तो ऐसे प्रधानमंत्री के ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए और यदि आरोप गलत हैं तो आरोप लगाने वाले पर कार्यवाही होनी चाहिए। और यदि दोनों में से किसी पर भी कार्यवाही नहीं होती इसका मतलब देश की कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है।
अफवाह फैलाने वालों पर तो कई बार कार्यवाही होती देखी होगी, लेकिन समझ नहीं आता की वही कानून तब क्यों स्लीपिंग मोड में आ जाता है जब कोई खुलेआम देश के प्रधानमंत्री पर ऐसे गंभीर आरोप लगाता है।
केजरीवाल ने वीडियो में सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को भी ईमानदार और बेगुनाह होने का सर्टिफिक्ट दिया यानी कानून पर आरोप लगाए को देश का कानून गलत है , कानून ने सिसोदिया और सत्येंद्र पर PM मोदी के इशारों पर कार्यवाही की है।
यदि देश के संवैधानिक पर पर बैठे लोग ही कानून, संविधान, सुरक्षा एजेंसी, कोर्ट, आदि पर ऐसा अविश्वास दिखाएंगे तो जनता कैसे भरोसा करेगी।
ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। लेकिन संभवत ऐसा होगा नहीं, क्योंकि यहां रायता फैलाने वाला कोई आम आदमी नहीं बल्कि एक नेता है जिसकी पार्टी का बस नाम ही "आम आदमी पार्टी" है।
यदि आप भी चाहते हैं की ऐसे लोगों पर कार्यवाही हो तो लिंक पर क्लिक कर रिट्वीट करें और कमेंट में कार्यवाही की मांग करें
https://twitter.com/Prashask_Samiti/status/1633011903785238529?t=osh_fb1oH2g2ayf3MBaqzg&s=19
Since modi came to power, all anti national gangs activated with different names and mind set and modus operandi, kejriwal is among them
ReplyDelete