षड्यंत्र बड़े हैं , सनातनियों को समर्थन भी उतना ही बड़ा और मजबूत करना होगा

0

 Bageshwardham, pandit dheerendra shastri, Mumbai बागेश्वर धाम दिव्य दरबार के आयोजकों को पुलिस का नोटिस, फर्जी अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की सिकायत पर कार्यवाही


अंधश्रधा निर्मूलन समिति जिसे केवल हिंदू परंपराओं, हिंदू संतों में ही अंधश्रद्धा नजर आती है, हो अन्य मजहब या पंथ के कार्य में कहीं अंधश्रद्धा नहीं खोज पाती उस फर्जी समिति की शिकायत पर करोड़ों फॉलोअर्स के गुरु, पूजनीय श्री पंडित धीरेंद्र शर्मा जी के विरुद्ध कार्यवाही होना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।


सनातनियों को समझ लेना होगा की ये षड्यंत्र कोई अंधश्रद्धा के विरुद्ध नहीं अपितु हिंदू राष्ट्र की मुहिम के विरुद्ध है, इसलिए सनातनियों को षड्यंत्रों की शक्ति को समझते हुए उससे भी मजबूत तरीके से हिंदू राष्ट्र की मुहिम और पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी समेत सभी संतों का जोरदार समर्थन करना होगा। अन्यथा अनेकों संतों की तरह ये षड्यंत्रकारी इन्हें भी अपमानित करेंगे, बदनाम करेंगे और इन्हें समाप्त कर देंगे।

क्या है मामला

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ‘दिव्य दरबार’ को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, उनका ‘दिव्य दरबार’ मुंबई में शनिवार-रविवार (18-19 मार्च 2023) में आयोजित होना है। इसको लेकर ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति’ ने महाराष्ट्र पुलिस से शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों को नोटिस जारी किया है। इधर ‘दिव्य दरबार’ शुरू भी हो गया है। ये सिर्फ एक दिन का ही होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुंबई के मीरा रोड स्थित सेंट्रल पार्क मैदान में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का ‘दिव्य दरबार’ लगना है। इस दरबार को लेकर अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने मीरा रोड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के बाद मीरा रोड पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजकों को सीआरपीसी की धारा 149 के तहत नोटिस जारी किया है।

ट्वीट के लिए इमेज पर क्लिक करें

इस नोटिस में कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई है। साथ ही कहा गया है कि किसी बयान से लोगों की भावनाएँ आहत नहीं होनी चाहिए। आयोजकों को भी बयानबाजी में शब्दों का ध्यान रखने के लिए कहा गया है। हालाँकि, इस नोटिस को लेकर आयोजकों और बागेश्वर धाम की ओर से अब तक किसी प्रकार का बयान नहीं दिया गया है।


दरअसल, ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति’ ने मीरा रोड पहुँचकर पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। इस पत्र में पुलिस से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम में रोक लगाने की माँग की गई है। पत्र में यह भी कहा गया है कि बागेश्वर धाम सरकार के यूट्यूब विडियो में कई बार यह देखने को मिला है कि वह जादू-टोना करते हैं। मंत्र पढ़कर बीमारी ठीक करते हैं। इस सबसे अंधविश्वास को बढ़ावा मिलता है।


बता दें कि इससे पहले भी बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार को लेकर ‘अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति’ की ओर से शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। यह समिति धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाती है। हालाँकि तब नागपुर पुलिस ने जाँच करते हुए शिकायत खारिज कर दी थी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
© Copyright All rights reserved-2023
प्रशासक समिति