बोर्ड परीक्षा में गलत परीक्षा केंद्र पर पहुंची विद्यार्थी निशा को PI ने पुलिस को गाड़ी की बिठाया और 15 मिनट में 20 km दूर परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया, सबने की प्रशंशा , गुजरात के ग्रह राज्य मंत्री ने भी हैट्स ऑफ़ लिखकर प्रशंशा की।
गुजरात में बोर्ड की परीक्षाएँ चल रही हैं। कच्छ में परीक्षा के पहले दिन (14 मार्च 2023) छात्रा को उसके पिता ने गलती से दूसरे परीक्षा केंद्र पर उतार दिया। गलत केंद्र होने के कारण छात्रा को अपने बैठने की जगह नहीं मिली। कहीं भी उसका क्रमांक अंकित नहीं था। ड्यूटी पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर जेवी धोला की नजर परेशान छात्रा पर पड़ी। इंस्पेक्टर ने जब हॉल टिकट चेक किया तो पाया कि वह गलत केंद्र पर पहुँच गई है। उन्होंने बिना देरी किए सिर्फ 15 मिनट में छात्रा को 20 किलोमीटर दूर सही परीक्षा केंद्र तक पहुँचा दिया।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गाँधीधाम की रहने वाली 10वीं की छात्रा निशा जयंतीभाई सवानी का सेंटर भुज के आरडी वरसानी स्कूल में पड़ा था। गलती से निशा अपने पिता के साथ मातृछाया स्कूल पहुँच गई। निशा को परीक्षा केंद्र पर छोड़कर उसके पिता लौट जाते हैं। केंद्र पर निशा को अपना रोलनंबर दिखाई नहीं देता। वह परेशान हो जाती है। केंद्र पर तैनात पीआई जेवी धोला की नजर परेशान छात्रा पर पड़ती है।
जेवी धोला ने छात्रा को सरकारी गाड़ी में बैठाया और लाइट के साथ हूटर का प्रयोग करते हुए सिर्फ 15 मिनट में ही 20 किलोमीटर दूर स्थित सही केंद्र पर पहुँचा दिया। इस तरह छात्रा का एक साल बर्बाद होने से बच गया। सोशल मीडिया पर पीआई जेवी धोला की जमकर तारीफ हो रही है। यहाँ तक कि गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने भी ट्वीटर पर पीआई की तारीफ हैट्स ऑफ लिखकर की।
![]() |
ट्वीट देखने के लिए इमेज पर क्लिक करें |
कई स्थानीय पत्रकारों ने पीआई जेवी धोला की तारीफ करते हुए घटना को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस पर यूजर्स भी पीआई की खूब तारीफ कर रहे हैं। छात्रा के साथ उनकी तस्वीर भी वायरल हो रही है। स्थानीय मीडिया से बात करते हुए पीआई ने कहा कि उन्हें खुशी है वे सही समय पर छात्रा को सही केंद्र तक पहुँचा सके। इंस्पेक्टर धोला भुज ए डिवीजन में तैनात हैं।