धीरेंद्र शास्त्री जी का खिलाफ मुंबई हाई कोर्ट में याचिका

0

Bageshwar Dham बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी (Dheerendra Krishna shashtri)ने मुंबई में लगाया दिव्य दरबार विरोधियों के सीने में मची जलन, पहुंचे हाई कोर्ट


शास्त्री जी ने मुंबई में 18 और 19 मार्च को दिव्य दरबार लगाया है. बागेश्वर धाम बाबा के इस दो दिवसीय दरबार के खिलाफ वकील नितिन सतपुते ने Bombay High court में याचिका दायर की है. इसमें धीरेंद्र शास्त्री को मीरा रोड पर दिव्य दरबार आयोजित करने से रोकने की मांग की गई है.  


बागेश्वर धाम सरकार पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप

याचिका में लिखा गया है कि महाराष्ट्र में ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट 2013 कानून लागू है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति अंधविश्वास नहीं फैला सकता है. इसके बावजूद अगर कोई शख्स ऐसा काम करता है तो उसे रोकना चाहिए. 


यही नहीं, अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने भी उनके खिलाफ जादू टोना करने का आरोप लगाया है और उनके कार्यक्रम को रोकने के लिए मुंबई के मीरा रोड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. 


विरोध करने वालों पर बरसे बाबा धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को रोकने के लिए कई राजनीतिक दलों ने भी विरोध दर्ज कराया है. ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री ने कार्यक्रम को लेकर कहा कि लोगों का काम है बोलना, वे बोलते रहेंगे. उन्होंने कहा कि शहद अमृत है लेकिन कुत्ता चाट ले तो वो मर जाता है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बागेश्वर बाबा का दरबार तो अमृत है लेकिन कुछ लोग बाबा के दरबार को नहीं पचा पाते हैं.


धीरेंद्र बाबा ने आगे कहा कि 

जय श्री राम, बन रहा है काम, विरोधियों की नींद हराम. दरबार के बीच में उन्होंने कहा कि हम जब तक जिएंगे राम का नाम लेते रहेंगे

हिंदुओं को सावधान रहना होगा ये विरोधी धीरेंद्र शास्त्री जी के नहीं सनातन धर्म के विरोधी है जिन्हे अंधविश्वास केवल वहां दिखता है जहां घर वापसी हो रही हो, इन्हें वहां अंधविश्वास नहीं दिखता जहां धर्म परिवर्तन / कन्वर्जन हो रहा होता है। मौलाना मौलवियों के जादू इन्हें दिखाई नहीं देते, हलुलुइया वालों के खेल इन्हें नजर नहीं आते।


हिंदुओं एकजुट रहो और अपने लक्ष हिंदू राष्ट्र को अब पक्का कर को।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
© Copyright All rights reserved-2023
प्रशासक समिति