Delhi: साथियों के साथ मिलकर मासूम के साथ किया गैंगरेप, आरोपियों के लिए फांसी की मांग करते हुए सड़क पर उतरे लोग
देश की राजधानी में एक बार फिर दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है. छात्रा एमसीडी स्कूल में पढ़ती थी यहां स्कूल के चपरासी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 10 साल की मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने चपरासी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जिस देश में कानून का डर अपराधियों को ना हो वहां अपराध कम कैसे हो सकते हैं? बलात्कार के बढ़ते मामले देश के कानून की असफलता के सूचक हैं. एक तरफ महिला शशक्तिकरण की बातें होती हैं , बेटी पढ़ाओ , बेटी बढ़ाओ की बातें की जा रही है , लेकिन बेटी बचाने पर कोई ठोस कदम उठाये ही नहीं जा रहे.
बलात्कारी पकडे जाते हैं लेकिन कई कई साल उन्हें पाला जाता है यहाँ तक कि उनकी इच्छाएं भी पूरी कि जाती है (३५ टुकड़े करने वाले दरिंदे आफ़ताब को कीतबें , जैकेट सब उपलब्ध करवाए गए हैं ) अब इतना आनंद कानून कि कैद में मिलेगा तो आखिर अपराध कम होंगे कैसे.
बलात्कार , और अन्य महिलाओं से जुड़े अपराध रोकने हैं तो अपराधियों पर कार्यवाही तेजी से होनी चाहिए और दंड देने में उनके मानवाधिकारों पर नहीं अपितु पीड़ित के जीवन उसके मानवाधिकार कि चिंता कि जनि चाहिए
दरअसल, दिल्ली नगर निगम के एक प्राइमरी स्कूल में एक चपरासी और उसके साथियों ने 10 साल की नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप किया है. इससे भी ज्यादा शर्मसार करने वाली बात यह है कि स्कूल मैनेजमेंट ने इस जघन्य प्रकरण की जानकारी पुलिस को घटना के 8 दिन बाद दी है.
Delhi| A 10-year-old girl was gang raped by a peon working in her MCD School & his associates on March 14, 2023. The school authorities reported the assault on March 22, 2023. Victim sent to LBS Hospital for medical examination: Amrutha Guguloth, DCP East
— ANI (@ANI) March 23, 2023
बता दें कि पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. एमसीडी ने इतनी बड़ी घटना में महज चपरासी को सस्पेंड करते हुए प्रिंसिपल और क्लास टीचर को घटना पर कारण बताओ नोटिस जारी कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी थी.
पुलिस के अनुसार बच्ची ने पूछताछ में बताया कि चपरासी अजय और उसके दोस्तों ने पहले उसके निजी अंगों से छेड़छाड़ कर उसे उत्तेजित करने की कोशिश की. इसमें असफल रहने पर उन्होंने मासूम का गैंगरेप कर दिया. थाना गाजीपुर पुलिस ने IPC की उचित धाराओं के साथ ही पोक्सो एक्ट की 6 धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. साथ ही 54 वर्षीय चपरासी और अन्य की तलाश शुरू कर दी है.
MCD suspends the school attendant and issues a show cause notice to the Principal and class teacher in the rape case of 10 yr old girl of MCD Primary School, Gharoli-I of Shahdara Zone, Delhi https://t.co/NFiHGCVDrn
— ANI (@ANI) March 23, 2023
दिल्ली पुलिस की डीसीपी ईस्ट अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गैंगरेप की घटना 14 मार्च को शाहदरा जोन के घरोली-1 इलाके के एमसीडी प्राइमरी स्कूल में हुई थी. स्कूल में पढ़ने वाली 10 साल की बच्ची के साथ एक चपरासी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप किया. चपरासी उसी स्कूल में तैनात है. उन्होंने आगे कहा कि स्कूल अथॉरिटी ने 14 मार्च को हुई इस घटना की जानकारी 22 मार्च को पुलिस को दी है. इसके बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए LBS हॉस्पिटल भेजा गया है.
वहीं इस मामले पर आज लोग सड़क पर उतरे और बलात्कारी के लिए फांसी की मांग कर रहे है. बलात्कारी चपरासी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी ने कहा कि अजय के खिलाफ गाजीपुर थाने में धारा 363 (अपहरण), 328, 376डी (सामूहिक बलात्कार), 506 (आपराधिक धमकी) और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है. लेकिन लोग सड़क पर उतर कर अब फांसी की मांग कर रहे हैं. लोगों ने भारी संख्या में गाजिपुर थाने के बाहर पहुंचकर अपनी आरोपियों के लिए फांसी की मांग के लिए प्रदर्शन किया. लोगों की भीड़ ने जन जूलूस निकाला और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.