टाइमलाइन मायने रखती है: 11 जनवरी। अमित शाह ने केरल में निष्पक्ष जांच की मांग की_10 दिनों के अंदर, पूरे देश में कार्रवाई शुरू हो गई। जवाबदेही शुरू। दोषियों को पकड़ो । लेकिन क्या हमारे देश का पंगु कानून बड़े और मुख्य और मुख्य अपराधियों को सजा दे पाएगा जैसे नेताओं को या बस छोटी मछलियों को पकड़कर इतिश्री कर ली जाएगी
सबरीमला सोना घोटाला सिर्फ़ आस्था से जुड़ा अपराध नहीं,बल्कि संगठित लूट और भरोसे के साथ धोखा है। 20 ठिकानों पर ED की कार्रवाई दिखाती है —ऐसे घोटालों को कुचलना कितना ज़रूरी है, वरना मंदिर भी “ATM” बना दिए जाएंगे। देरी से सही, अब जवाबदेही तय होनी ही चाहिए। दोषी बचने नहीं चाहिए 🔥

