महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन चुनावों के बाद समाजवादी पार्टी औऱ कांग्रेस को यह एहसास हुआ है:
मुसलमान पूरी तरह से AIMIM की तरफ जा रहे हैं, और हिंदू बड़ी संख्या में कांग्रेस में वापस नहीं आ रहे हैं । यहां तक कि ठाकरे सेना में भी नहीं ।
कुछ ही दिन पहले महाराष्ट्र में बनी इस्लाम पार्टी भी कई सिट जीत गई
2027 में उत्तर प्रदेश में चुनाव है ओवैसी ने ऐलान कर दिया है कि वह उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में पूरी मजबूती से लड़ेगा मुस्लिम वोट बैंक ही समाजवादी पार्टी का सबसे प्रमुख वोट बैंक रहा है
ओवैसी ने गठबंधन से इनकार नहीं किया है लेकिन शर्त रख दी है
उसने समाजवादी पार्टी के सामने शर्त रखी है की एक मुस्लिम डिप्टी सीएम का ऐलान करो और हमारे साथ गठबंधन करो और हमको कम से कम 50 सीट दो
अखिलेश यादव की नींद उड़ी हुई है
इसलिए, उन्होंने एक हताशा वाला तरीका अपनाया है:
लोगो को यह यकीन दिलाना कि योगी हिंदू विरोधी हैं।
अभीमुक्तेश्वरानंद के साथ अखिलेश यादव की कई राउंड की मीटिंग हुई उनको नौटंकी के लिए तैयार किया गया कोई बहाना नहीं मिल रहा था फिर यह प्लानिंग की गई की माघ मेला आ रहा है माघ मेले में नियम कानून तोड़ा जाएगा ताकि प्रशासन कार्रवाई पर मजबूर हो जाए और इसी बहाने योगी जी को हिंदू विरोधी घोषित कर दिया जाएगा
यह विचारधारा की बात नहीं है, यह चुनावी अस्तित्व बचाने की कोशिश है।
समाजवादी पार्टी एक ऐसी उलझन में फंसी है जिसका कोई हल नहीं है, पहले वो मुसलमानों से कहती थी कि हम आपको भाजपा से बचाते हैं।
लेकिन अब उन्हें पता चल गया है कि अगर मौका मिला तो मुसलमान किसी मुस्लिम पार्टी को चुनेंगे, उन्हें नहीं। और, इसी बात ने उन्हें डरा दिया है।
अब वो हिंदुओं में संदेश दे रही है कि भाजपा आपकी ठीक से रक्षा नहीं करती।
विदेशी कंपनियों ने सोशल मीडिया पर हिंदू नामों से लाखों फर्जी अकाउंट बनाए है, जो जातिवाद और मोदी योगी विरोधी प्रचार कर रहे हैं।
अब आप सोचिए जी योगी जी ने हिंदू धर्म के लिए हिंदुत्व के लिए अपना सब कुछ बलिदान दिया उनके परिवार के लोग की हालत में हैं वह हम अक्सर देखते हैं
बहन एक छोटी सी दुकान चला रही है एक भाई बीएसएफ में है एक बहन गांव में रहती है
राम मंदिर के लिए गोरखनाथ पीठ ने जितना काम किया है वह किसी से नहीं छुपा है चाहे योगी जी के गुरु महंत अवैद्यनाथ हो या खुद योगी जी हो
आज गौ रक्षा की बात उमाशंकर कह रहे हैं एक बार बताएं तो सही अखिलेश यादव के समय में कितने गौ तस्करों का एनकाउंटर हुआ ??
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग आज भी कमेंलो से आई दुर्गंध को भूले नहीं होंगे जब खुलेआम गाय भैंस काट कर उनकी हड्डियों को उबालकर जिलेटिन निकाला जाता था जिसे कमेंला कहते थे पूरा पश्चिमी उत्तर प्रदेश बदबू से भरा हुआ था
सुप्रीम कोर्ट ने कई बार आदेश दिया लेकिन अखिलेश यादव ने कोई कार्रवाई नहीं कि यहां तक की कमेले से फेंकी गई हड्डियों को चबाकर कुत्ते भी इतने बड़े और हिंसक हो गए थे कि बच्चों को फाड़ देते थे बड़ों को फाड़ देते थे
मेरठ का सोतीगंज बाजार अब्दुल भाई फकीर भाई रमजान भाई लहसुन भाई उनके आलीशान बिल्डिंग आप लोग देखिए
पूरे उत्तर भारत से गाड़ियां चोरी होती थी सीधे मेरठ के सोतीगंज बाजार में जाती थी 1 घंटे में अब्दुल भाई गाड़ी का पुर्जा पुर्जा खोलकर बफिंग करके पूरे भारत के ऑटो बाजार में सप्लाई कर देते थे
मीट की दुकानों के लिए लाइसेंस जरूरी किया कमेले बंद करवा दिए गौ तस्करों का एनकाउंटर शुरू हुआ मेरठ का सोतीगंज बाजार बंद करवा दिया
सभी माफिया चाहे वह हिंदू हो कि मुसलमान हो या तो एनकाउंटर हुआ या उन्होंने खुद जमानत रद्द कर जेल में गए जो बहुत ज्यादा गुंडागर्दी किया सीधे बुलडोजर चला
उत्तर प्रदेश में जो इस्लामीकरण हो रहा था जो अखिलेश यादव के समय में क्या-क्या हुआ है वह हम सब ने देखा है
लेकिन अब ऐसे में कोई अगर योगी जी को बाबर की औलाद कहे तो उस व्यक्ति को आप क्या कहा जाएगा ?
और सबसे बड़े नीच तो तुम हो जिसे तुम बाबर की औलाद करते हो उसके मठ में सैकड़ो बार गए हो उसके साथ मंच शेयर किए हो
तो बाबर की औलाद के साथ तुमने मंच शेयर क्यों किया ?
तुम्हारी सारी नौटंकी कबूल थी तुम्हारा सारी नीचता कबूल थी
लेकिन तुमने जो योगी जी को बाबर की औलाद कहा वह कोई भी हिन्दू जिंदगी भर नहीं भूलेगा

