मुबारक अली ने यूपी के देवरिया में अवैध मजार विध्वंस पर भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट किया। देवरिया प्रशासन ने हाल ही में एक अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया. इससे नाराज होकर मुबारक अली ने एक्स पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर कर दी.
"यह बहुत ग़लत है इसका बदला लिया जाएगा, ब्लैक डे देवरिया।"
हिंदू कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद पुलिस ने उसकी पहचान की और गिरफ्तार कर लिया। ये तो वही बात हुई.. "पहले चोरी फिर सीना जोरी"। सच ही का गया है उस डायलॉग में "इनका हिसाब चुकाते चुकाते हम खाक हो जाएंगे"।
साभार

