एक टीचर जो 8 वर्ष बाद बारी हुआ, एक और व्यक्ति जो 20 साल बाद बारी हुआ...दोनों निर्दोष निकले लेकिन देश के घटिया कानून ने दोनों को जिंदगी बर्बाद कर दी और जिन दुष्ट लोगों ने झूठे आरोप में फंसाने का पाप किया वो जिंदगी के मजे ले रहे है...ऐसा होता है कानून जो निर्दोष लोगों को बर्बाद करे? कैसे किया जाय ऐसे कानून पर भरोस को ये न्याय दिलाएगा👇 देखिए वीडियो
POCSO, sc st act जैसे कई कानून देश में है जिनका सदुपयोग कम और दुरुपयोग अधिक होने से ये अन्याय का कारण बन रहे है ऊपर से कानून के कथित रखवाले कितना भ्रष्टाचार करते है और वकील कैसे झूठ को सच तथा सच को झूठ बनाते है, पीड़ितों का कई बार तो कानून के रखवाले ही शोषण कर लेते है ... अब ऐसे में कहा से न्याय की आशा की जाए और एक आम आदमी इस कानून से निर्भय हो या भयभीत आप ही विचार करें

