उत्तर प्रदेश के बीजेपी नेतृत्व और संघ के अंदर हड़कंप की स्थिति है क्योंकि उत्तर प्रदेश के अंदर 20 प्रतिशत वोट कटने जा रहे हैं । शहर में बीजेपी का वोटर SIR फॉर्म भरकर जमा ही नहीं कर रहा है । कुछ ऐसे लोग हैं जो ना वोट देने जाते हैं और ना ही SIR फॉर्म भरकर जमा कर रहे हैं । संघ और बीजेपी के कार्यकर्ता बेचारे अपना काम काज छोड़कर देश के लिए इन लोगों के घर बार बार जाते हैं फॉर्म भरकर दो लेकिन ये लोग समय ही नहीं निकाल पा रहे हैं दूसरी तरफ मस्जिदों से SIR जिहाद लगातार चलता रहा ।
यूपी में कुल 15 करोड़़ वोट हैं और इनमें से 3 करोड़ वोट कटने जा रहे हैं । ये बहुत बड़ी संख्या है ये पश्चिम बंगाल से भी ज्यादा बड़ा आंकड़ा है । मैंने स्वयं मुस्लिम बहुल इलाकों के डेटा को देखा है वहां 100 प्रतिशत SIR हो रहा है दूसरी तरफ हिंदू बहुल इलाकों में आलस देखना बहुत दुखद है । यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं बिना यूपी जीते देश में कोई भी पार्टी बहुमत नहीं ला सकती है यही वजह है कि हिंदूवादी चिंतकों के माथे पर पसीना आ रहा है । चुनाव आयोग ने यूपी में SIR की तारीख इलीलिए बढ़ा दी है और समय दिया जा रहा है ताकी जो लोग फॉर्म नहीं भर सके हैं वो फॉर्म भर लें । सभी हिंदुओं से सार्वजनिक अपील है कि अपने अपने मोहल्लों में सुनिश्चित करें कि हर वोटर का SIR जरूर हो जाए
शेयर शेयर शेयर हाई प्रायरिटी

