तमिलनाडु में हिन्दुओं के पक्ष में फैसला देते हुये दीप जलाने का ऑर्डर देने के बाद तमिलनाडु सरकार समेत दूसरे मज़हब के लोग इनका विरोध कर रहे हैं। और साथ ही DMK सरकार इनके ख़िलाफ़ महाभियोग लाने पर विचार कर रही है। कांग्रेस सहित पूरा महागठबन्धन भी इनके विरोध में खड़ा होकर इन पर महाभियोग चलाने का माँग कर रहा है। ये तब चुप थे जब एक जस्टिस के घर नोटों के बंडल मिले थे
जबकि जस्टिस स्वामीनाथन ने सार्वजनिक आयोजनों में दीप जलाकर कार्यक्रम शुरू करने की परमकपरा को सही ठहराया। बस इसी के विरुद्ध इनके ख़िलाफ़ महाभियोग चलाने कांग्रेस महागठबन्धन अभियान चला रहा है। अगर आज हिन्दू चुप हो गये। इनके समर्थन में खड़े नहीं हुये तो फ़िर कोई भी जज हिन्दुओं के हित में फैसला देने से डरेगा। और कांग्रेस महागठबन्धन का दुस्साहज बढ़ता जायेगा। हिन्दू संस्कृति के ख़िलाफ़।
हम जस्टिस स्वामीनाथ का समर्थन करते है, और उनके साथ खड़े हैं.
सादर🙏नमस्कार
🚩 जय श्री राम 🚩
🚩🙏🔱🙏

