पौष शुक्ल द्वादशी "कूर्म द्वादशी" वो दिन जो 500 वर्षों के लंबे संघर्ष की पूर्ण विजय का दिन है , जो अयोध्या के दिव्य राम मंदिर में हमारे आराध्य रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का दिन है ..और इस बार ये दिन अंग्रेजी तारीख के अनुशार 31 दिसम्बर को आ रहा है। इस तारीख "तिथि" को नोट कर लो और अभी से हर संभव तैयारी प्रारंभ करो... ऐसी तैयारी की दुनिया देखती रह जाए
प्राणप्रतिष्ठा द्वादशी कोई साधारण तारीख नहीं इसलिए इसका सेलिब्रेशन भी साधारण नहीं होना चाहिए। घर, दुकान , मॉल, मंदिर सब जगह दीप प्रज्वलित करने है, घरों पर नए भगवा ध्वज फहराने है, मिठाइयां बांटनी हैं तथा अभी से ही सभी सनातनियों को जमकर शुभकामाएं दीजिए ताकि पश्चात चकाचौंध के 31st में कहीं हिंदू भूल न जातें को उस दिन उनका महापर्व भी है इसका आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व भी है

