गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व से लेकर गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व और गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व तक, उन्होंने हर अवसर पर सिख समाज को सम्मान दिया है। गुरु गोविंद सिंह जी ने 2 वीर साहिबजादों के सम्मान एम वीर बाल दिवस "26 दिसंबर" को घोषणा भी मोदी जी ने ही की । आइए हम सब भी वीरगति सप्ताह, वीर बाल दिवस मनाएं और अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि दें, पाश्चात्य संस्कृति की चमक में अंधे होकर पूर्वजों बलिदान को अपमानित ना करें
करतारपुर साहिब कॉरिडोर का ऐतिहासिक निर्णय हो या 'वीर बाल दिवस' की घोषणा, श्री हरमंदिर साहिब को FCRA पंजीकरण मिलना और अफगानिस्तान से सिख भाइयों को सुरक्षित भारत लाना, सिख समाज की सुरक्षा और सम्मान के प्रति पीएम मोदी की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है🙏।
#VeerBalDiwas
🔥🔥🔥🔥

