डीडवाना में बाबा साहेब अम्बेडकर की मूर्ति का सर तोड़ दिया गया था….!! सबने आवाज़ उठाई थी कि ये कृत्य करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाना चाहिए….!!लेकिन कुछ नीले कबूतर ऐसे उछल रहे थे जैसे गर्म तवे पर पानी की बूँदे उछलती है…लेकिन जैसे ही पता चला कि आरोपी मुस्लिम है…सारे कबूतर ऐसे पिघल गए जैसे गर्म तवे पर मक्खन पिघलता है…!!!
ये घटना एक ऐसी सच्चाई है जो कथित जय भीम जय मीम करने वाले बाबासाहेब के दिखावटी प्रेमियों की सच्चाई को उजागर करती है। ये संविधान या बाबासाहेब के प्रेमी नहीं अपितु षड्यंत्रकारी है जो केवल तन बोलते है जब हिंदुओं को आपस में लड़ाना हो, बाकी इनके भाईजान जो मर्जी करें अब उचित है
https://x.com/Kapil_Jyani_/status/1996500877348319303?t=dE6NP9tNRbXmK1uVcDpSzA&s=08

