नीतिश कुमार ने केवल चेहरे से हिजाब हटा दिया , तो इन्हें बुरा लग गया। लेकिन जब तीन तलाक़ और H@l@l@ जैसी मज़हबी प्रथाओं के नाम पर महिलाओं का शोषण होता है, तब उन्हें कुछ भी गलत नहीं लगता , विचार जरूर कीजियेगा... आज जो जो लोग नीतीश का विरोध कर रहे हैं उन्हें अविलंब हलाला का विरोध करना ही चाहिए
नीतीश कुमार ने हिजाब किसी गलत नीयत से नहीं उठाया होगा और यह बात हर कोई जानता है नीतीश कुमार एक बुजुर्ग व्यक्ति है संभव है उस बच्ची के दादा की उम्र के हैं और वही भाव उनके मन में भी रहा होगा फिर इस प्रकार का हो हल्ला जो यह दुष्ट दुर्बुद्धि लोग मचा रहे हैं उन्हें जरा भी शर्म नहीं आती देश शर्म दोगले कहीं के... नीतीश कुमार ने कुछ गलत नहीं किया यहां तक कि वो गहलोत की तरह किसी घूंघट विरोधी पूर्वाग्रह से भी ग्रस्त नहीं थे...
वाह रे मज़ा हब 👏

