अभी राम भक्त सनातनियों को अयोध्या राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को समर्पित प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी की हार्दिक शुभकामनाएं। 2 वर्ष पूर्व पौष शुक्ल द्वादशी के शुभ मुहूर्ग पर अयोध्या में राम लाल की मूर्ति की प्रतिष्ठा हुई थी और पूरी दुनिया इसको साक्षी बनी थी। इस बार 31 दिसम्बर के दिन प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी है और सभी राम भक्त इस उत्सव को धूम धाम से मनाएंगे भगवा ध्वज और दीपक से अपने घर, ग्राम, क्षेत्र को सजाएंगे।
दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि हिंदू उस त्योंहार की शुभकामना (हैप्पी न्यू ईयर) दे रहे है जो उनका त्योंहार है ही नहीं अपितु उनका त्योंहार है जिन्होंने उनके पूर्वजों को यातनाएं दी और धर्म को नष्ट करने का प्रयास किया , जबकि हिंदुओं को प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी की शुभकामनाएं एक दूसरे को बढ़ चढ़कर देनी चाहिए

