ब्रेकिंग: हरियाणा के नूंह में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के दौरान ग्रामीणों ने दिल्ली पुलिस टीम पर पथराव किया और आरोपी तोसिफ पुत्र आस मोहम्मद को हिरासत से छुड़ा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस दिल्ली से एक पुराने चोरी के मामले में आई थी। ग्रामीणों ने झड़प में गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और आरोपी को छुड़ा लिया। 👇 Click to watch video
अब विचार कीजिए कि जो पुलिस खुद को इन कतर पंक्तियों से नहीं बचा पा रही वह हिंदुओं की सुरक्षा क्या खाक करेगी। यह शक्ति का प्रदर्शन केवल हिंदुओं पर ही कर पाते हैं क्योंकि हिंदू इनका सम्मान करते हैं हिंदू कट्टरपंथियों की तरह इन पर आक्रमण नहीं करते।
https://x.com/AngrySaffron/status/1997161578295349484?t=C257bEtZSjCnLKaPMsH4ew&s=09

