कांग्रेस की यहीं मानसिकता है उन्हें हिंदू त्यौंहारों से दिक्कत है और बाकी त्यौंहारों पर खुश होकर झूमते हुए बधाइयां बांटते फिरते हैं। ये हैं राहुल_गांधी - हिंदू-बहुल भारत के विपक्षी नेता। #पटाखों वाले #दिवाली के वीडियो नहीं। #रंगों वाले #होली के वीडियो नहीं। #राखी वाली #रक्षा_बंधन की पोस्ट नहीं। लेकिन राहुल क्रिसमस पर #क्रिसमस_ट्री के साथ #सेलिब्रेशन के वीडियो ज़रूर शेयर करता हैं।😡
हिंदुओं को क्या ये सब देखकर भी इस कांग्रेसी मानसिकता की सच्चाई समझ में नहीं आती? आखिर कैसे इस सोच का कोई भी हिंदू समर्थन कर सकते है। हर हिंदू त्योंहार पर ये लोग ज्ञान बांटते है और हिंदुओं को अपने ही त्यौंहारों से दूर हो जाने का सुझाव देते है जबकि अन्य त्यौंहारों पर बढ़ चढ़कर बधाई बांटते फिरते है

