अंग्रेजों ने हमें 200 साल गुलाम बनाया आजादी के लिए आंदोलन कर रहे स्वातंत्र्य सेनानियों को अनगिनत यातनाएं देकर तड़पा तड़पाकर मार डाला ......ऑन रिकॉर्ड सात लाख बत्तीस हजार भारतीयों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी🔥मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया
सुखदेव राजगुरु भगतसिंह जैसे लाखों शेर🦁 हंसते हंसते फांसी पर झूले तब जाकर हमें आजादी मिली आज हम अंग्रेजों के नए साल की उछल उछलकर बधाई देकर उन त्यागी बलिदानी आत्माओं को दुःखी करते है खैर हम तो गुलाम मानसिकता के है हमें कोई शर्म नहीं आती ......

