पतंजलि ने रूस सरकार के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए।पतंजलि समूह रूस में स्वास्थ्य वेलनेस सेवा सेंटर खोलेगा जिससे योग, आयुर्वेद और नैचुरोपैथी से उपचार को बढ़ावा मिलेगा। पतंजलि उत्पाद रूस के स्टोर में उपलब्ध होगे। इस अवसर पर योग गुरु बाबा रामदेव और मॉस्को सरकार के मंत्री एवं इंडिया के साथ सहयोग के लिए बिज़नेस काउंसिल के चेयरमैन सेर्गेई चेरेमिन मौजूद रहे।
चमचों तुम तो बाबा को रोक रहे थे ये रूस में भी पहुंच गए। भारत में कुछ दुर बुद्धिजीवी हैं जो हर छोटी से छोटी बात पर अपने ही देश के व्यापारियों, संतों का विरोध करते है और उन्हें अपमानित करने का प्रयास करते है , इसे अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारना कहा जा सकता है। विदेशों में भारत के इन्हें संतों और उद्योगपतियों का लोहा मान उन्हें सम्मान दिया जाता है उनका स्वागत किया जाता है। पता नहीं ये दुर बुद्धिजीवी कब सुधरेंगे

