हिमाचल प्रदेश की कॉन्ग्रेस सरकार काटेगी शिमला की अवैध मस्जिद का बिजली-पानी , हिंदुओं ने अवैध पाँच मंजिला ढाँचे में जुमे की नमाज का किया है विरोध, क्रमिक अनशन भी जारी। ये अपने आप में हिंदू समाज की एक बड़ी जीत है लेकिन जीत से ज्यादा हिमाचल के हिंदुओं द्वारा स्थापित किया गया एक उदाहरण है...
हिमाचल के हिंदुओं ने जो उदाहरण प्रस्तुत किया है वो पूरे देश के हिंदुओं को आत्मसात करना चाहिए। हिमाचल के हिंदुओं ने सिद्ध कर दिया को यदि हम एकजुट हुए और मजबूती के साथ अपने अधिकारों के लिए लड़े तो भाजपा हो या कांग्रेस या AIMIM हो सबको हिंदुओं की मांग पूरी करनी होगी... हिंदुओं को एकजुट होकर अपने धर्म की और राष्ट्र की रक्षा हेतु हिमाचल के हिंदुओं की तरह मजबूती से खड़ा होना होगा..
https://x.com/OpIndia_in/status/1991804733582119097?t=W7L-GCQ_BkwCxNr3BBI5yg&s=08

