ठीक है आपने तेल बचा लिया अपने बत्ती के पैसे बचा लिए लेकिन फिर भी क्या यह आपको सस्ते पड़े? यह दीपक रोशनी तो कर गए लेकिन जो कम तेल अथवा घी और बत्ती करती है क्या यह दीपक वह कर पाए ? मिट्टी और गोबर के दीपक जो पर्यावरण को किसी भी प्रकार से हानि नहीं पहुंचते क्या यह प्लास्टिक से बने दीपक हमारे पर्यावरण के लिए घातक नहीं? क्या इन दीपकों का प्रयोग स्वदेशी और जिहाद मुक्ति के हमारे संकल्प को बर्बाद नहीं कर देगा? हमारे आने वाली पीढ़ियां मिट्टी और गोबर के दीपकों का प्रयोग पूरी तरह बंद करके इन प्लास्टिक और एलईडी से बने दीपकों का जब प्रयोग करेगी तो कितना वेस्ट तैयार होगा जो हमारे पर्यावरण को बर्बाद कर देगा...? इन प्रश्नों पर विचार जरूर करें , बहुत जरूरी है... गंभीर है।
"पानी के दीपक", सुखद इन्वेंशन या भयानक आपदा...विचार जरूर करें
November 04, 2025
0
दीपावली पर हम सबने दीपक प्रज्वलित किए लेकिन इस बार पानी के दीपक भी जलाए गए जहां तेल और बाती की जरूरत ही नहीं पड़ी बस दीपक में पानी डाले और दीपक जल गए और जलते रहे.. लेकिन क्या हमने विचार किया कि ये अच्छा इन्वेंशन है या इसके परिणाम गलत होंगे..! विचार करना चाहिए, सोचना जरूरी है..👇कुछ प्रश्न अपने आप से पूछे उत्तर आपको स्वतः मिल जाएंगे

