मदरसा, मौलाना ये अगर किसी मुस्लिम की मानो तो बड़े सम्मानजनक हैं उनके लिए लेकिन वास्तविकता कुछ ओर ही है। मदरसों से हर प्रकार के उल्टे कामों की खबरें आती रहती है अब खंडवा से भी खबर आई है जहां मौलाना मदरसे में ही नकली नोटो की फैक्ट्री चला रहा है। वैसी किसी मंदिर या पुजारी से जुड़ी खबर होती तो मैदा दिन रात चलाता लेकिन उनके अपने मौलाना और मदरसे की खबर है इसलिए सब खामोश हैं
खंडवा के मस्जिद में मौलाना जुबेर नकली नोट की फैक्ट्री लगा रखी थी मस्जिद में आने वाले तमाम लोगों और मस्जिद से लगे मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों और टीचरों से यह मौलाना जुबेर कह दिया था कि तुम लोग ऊपर के कमरे में कभी भूलकर भी मत जाना क्योंकि मैं वहां 20 से ज्यादा जिन्न कैद करके रखें है और अगर जाओगे तो जिन तुमको पकड़ लेगा और उसके बाद यह मोहम्मद जुबेर नोटों की सप्लाई मालेगांव में करता था जो पूरा मुस्लिम बहुल एरिया है। खंडवा पुलिस ने जब छापा मारा तब वहां 20 लाख नकली नोट और नोट बनाने के प्रिंटर से लेकर तमाम कंप्यूटर सब कुछ मिले

