मेवात: नूंह के गांव खरखड़ी निवासी और गुरुग्राम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एडवोकेट रिज़वान को केंद्रीय एजेंसी व पुलिस ने ISI के लिए जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया है।उसके खिलाफ तावड़ू सदर थाने में देश-विरोधी गतिविधियों का मामला दर्ज है। जांच में उसके पाकिस्तानी संपर्क और संदिग्ध लेन-देन के सबूत मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक रिज़वान का परिवार बंटवारे में पाकिस्तान चला गया था इसके चलते उनका वहां आना-जाना बना रहता था।
ये जो कर रहे हैं बिल्कुल गलत क्या कर रहे हैं? आखिर अपने धर्म को फ़ैलाने के लिए कर रहे हैं, पुरी दुनिया पर राज़, कब्जा ऐसे ही नहीं होता है,, पुरी मानसिकता भारत को फिर से उजाड़ने में लगी है कितना भी पढ़ाओ लिखाओ ये मानसिकता अपने मजहब के लिए जेहाद, आतंक ही करेंगे,,,
सब के सब पूरा समुदाय भारत को बर्बाद करने में पाकिस्तान की मदद करने में लगे है

